इंदौर में राशन माफिया पर एक्शन,MIC सदस्य मनीष मामा ने पकड़ा 200 क्विंटल गेहूं-चावल
इंदौर में एक बार फिर एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा ने शासकीय राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है। गांधीनगर स्थित गोदाम पर छापामार कर करीब 200 क्विंटल गेहूं और चावल पकड़ा,जिसकी खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की जा रही है। आज हिंदू संगठन के कन्नू मिश्रा और मानसिंह राजावत की सूचना पर गांधीनगर स्थित अवैध राशन के भंडारण एवं गोदाम की जानकारी मिलने पर मनीष मामा जी के द्वारा वहां पर छापा मारा गया जहां पर बड़ी मात्रा में अवैध चावल जो प्रथम दृष्टिया सरकारी प्रतीत हो रहा था वह वहां से एक अवैध परिवहन करने वाले लोडिंग रिक्शा में जप्त की गई
इन सबके जानकारी जब मनीष मामा के द्वारा माननीय कलेक्टर इंदौर शहर एवं फूड कंट्रोलर मारू जी एवं उनके टीम को दी गई तब वहां से उन्होंने अपनी फूड की टीम के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राहुल शर्मा अंकुर गुप्ता एवं शिव व्यास जी को भेजा गया जिनके द्वारा जांच के पश्चात इस अवैध द्वारा धंधे में किसी खलील गंजा निवासी जिंसी हाट मैदान का नाम सामने आ रहा है, साथ ही मनीष मामा ने चेतावनी विधि है कि मेरे कार्रवाई अवैध राशन माफियाओं पर निरंतर जारी रहेगी साथ ही मनीष मामा जी के द्वारा फूड विभाग की टीम को भी धन्यवाद दिया गया जो उनकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हैं

