अभियान में 11 वाहनों पर की गई कार्रवाई – एक बस जप्त, 10 वाहनों से वसूला गया जुर्माना
इंदौर में बसों की जाँच की विशेष मुहिम जारी
बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई
विनोद चौहान
इंदौर। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में यात्री, स्कूली एवं अन्य बसों की जाँच के लिये विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई। जाँच के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर 11 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसमें से एक बस को जप्त किया गया और 10 वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया।
इंदौर आरटीओ ने रेडिसन चौराहा और लवकुश चौराहा पर लोक परिवहन वाहनों, खासकर इण्टरसिटी, इंटरस्टेट बसों की सघन चेकिंग की गई। बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम, आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की जांच की गई। 01 बस जो की बिना परमिट संचालित पाई गई, जिसे जब्त कर जुर्माना वसूला गया। साथ ही 10 से अधिक अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 80 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
साथ ही बसों के चालक-परिचालक को भी समझाइस दी गई की वह बसों में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन नहीं करें। जिस प्रकार हवाई जहाज में यात्रियों को आपातकाल स्थिति में "क्या करें और क्या नहीं करें" की जानकारी दी जाती है, उसी प्रकार बसों में भी सवारियों को जरूरी जानकारी दी जाए। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिये यात्रियों को बसों में इमरजेंसी एग्जिट और कांच तोड़ने हेतु रखे गये हैमर की जानकारी दी जाये।

