भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता उत्कर्ष शर्मा
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी बढ़िया है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर मुझे कैसा अनुभव हुआ, यह मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए और विश्व में सिर्फ एक स्थान जहां पर आपको ऐसी अनुभूति हो सकती है। यहां आकर बाबा महाकाल की भस्म आरती जरूर देखें। यह बात गदर 2 के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने के बाद मीडिया से कही।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन परम्परागत रूप से होने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में आज फ़िल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी सम्मिलित हुए। भस्म आरती उपरांत पं महेश पुजारी, पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी व विपुल चतुर्वेदी द्वारा उत्कर्ष शर्मा के माध्यम से बाबा महाकाल का पूजन सम्पन्न करवाया गया।
साभार अमर उजाला