एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का निधन
'बफी द वैम्पायर स्लेयर' और 'गॉसिप गर्ल' में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनका हाल ही में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। हालांकि, पेज सिक्स ने बताया है कि उनकी मौत को लेकर ये मामला संदिग्ध लग रहा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि मिशेल ट्रेचेनबर्ग की मौत का कारण नहीं पता लगा है। सूत्र ने इस पब्लिकेशन को बताया कि ट्रेचेनबर्ग को बुधवार (26 फरवरी) सुबह सेंट्रल पार्क साउथ में एक आलीशान अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वन कोलंबस प्लेस में देखा गया था।
बताया जा रहा है कि साल 1985 में न्यूयॉर्क में माइकल ट्रेचेनबर्ग और लाना ट्रेचेनबर्ग के घर जन्मीं मिशेल ने काफी कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था। वह तब मुश्किल से 3 साल की थीं जब उन्होंने पॉप्युलर निक्लोडियन सीरीज ‘The Adventures of Pete & Pete' में नोना मेकलेनबर्ग का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1996 की फिल्म 'हैरियट द स्पाई' में लीड रोल में दिखीं।
मिशेल ट्रेचेनबर्ग 'यूरोट्रिप', 'आइस प्रिंसेस' और '17 अगेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं और इसके बाद फेमस टीवी सीरीज 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' और 'गॉसिप गर्ल' में अपने रोल से खूब पॉप्युलर हुईं।
साभार नवभारत टाइम्स