दीपावली पर स्वदेशी अपनाएं — लघु व्यापारी अर्थव्यवस्था की जान हैं : पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने धनतेरा पर हरदा बाजार में की खरीदारी
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
हरदा। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस त्यौहार पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं और स्थानीय लघु व्यापारियों से खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि “लघु व्यापारी ही देश की अर्थव्यवस्था की जान हैं, जब हम उनसे सामान खरीदते हैं तो न केवल उनकी आजीविका को सशक्त बनाते हैं बल्कि देश की आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देते हैं।”
पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने धनतेरस के अवसर पर हरदा बाजार से खरीदारी की ओर व्यापारियों का उत्साह वर्धन किया।
कमल पटेल ने किसानों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि दीपावली पर ‘लोकल फॉर वोकल’ का संकल्प लें तथा चाइनीज़ और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर मिट्टी के दीपक, स्वदेशी सजावट सामग्री, मिठाई और वस्त्रों की खरीदारी कर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्रहित में योगदान देने का अवसर है। यही सच्ची देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।

