एडवोकेट प्रतिभा वलिया जी और उनकी टीम ने किया मानवता नगर सर्वसम्पन नगर में निःशुल्क गरबा आयोजन
नवरात्रि के पावन अवसर पर आज प्रतिभा वलिया जी और उनकी टीम द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया।
जहाँ पूर्व में गरबा आयोजनों में शुल्क लिया जाता था, वहीं इस बार समाजसेवा की भावना के साथ प्रतिभा वलिया जी और उनकी टीम ने सभी को निशुल्क भागीदारी का अवसर प्रदान किया।
इसके साथ ही गरबा में शामिल हुई बालिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस सराहनीय पहल से समाज में उत्साह और सकारात्मक संदेश का प्रसार हुआ।
स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा वलिया जी , सरस्वती गावड़े ,सत्येंद्रसिंह प्रतिश दस संतोष गामांड प्रभा चौहान सत्येंद्र हर्षवाल और उनकी पूरी टीम ने समाज सेवा व संस्कृति संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश की है।

