बेटे से विवाद के बाद बदमाश ने घर पर किया पत्थरों से हमला, बुजुर्ग पिता घायल
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में बदमाशों ने एक युवक के घर पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में 70 वर्षीय वृद्ध के सिर पर पत्थर लगने से चोट आई। बदमाशों ने घर में घुसकर झूमाझटकी की, जिसमें पीड़ित की बहू बेहोश हो गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जयसिंहपुरा निवासी मनीष ने बताया कि वह महाकाल कॉरिडोर के सामने फूल-प्रसाद की दुकान लगाता है। शाम को दुकान लगाने को लेकर अंकित और सोमेश नामक बदमाशों से विवाद हुआ था। उन्होंने दुकान का सामान फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी। मनीष ने इसकी शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई। इसी दौरान मनीष को उसकी पत्नी का फोन आया, जिसने बताया कि बदमाशों ने घर पर पत्थरबाजी की है। मनीष तुरंत घर पहुंचा और अपने घायल वृद्ध पिता को चरक अस्पताल ले गया।
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित रंजीत हनुमान मंदिर के पास रहने वाली मनीषा पति महेश टटवाल का सास से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस दौरान मनीषा का देवर अजय नींद से जागा और मां को भाभी से झगड़ते देख गुस्से में आ गया। उसने फर्शी उठाकर मनीषा के सिर पर मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। खून बहता देख अजय मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने मनीषा को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार अमर उजाला