भारत की कार्रवाई के बाद विमानन कंपनियों ने कई शहरों के लिए उड़ानें बंद की

  • Share on :

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमला कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस कार्रवाई के बाद, कई विमानन कंपनियां अलर्ट पर हैं। स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया ने विभिन्न शहरों के लिए अगली सूचना तक अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही यात्रियों के लिए उड़ान संबंधी एडवाइजरी जारी की है। 
स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद रहेंगे। एयरलाइन ने कहा कि प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें भी प्रभावित होंगी। एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं। साथ ही यात्रा करने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें। 
इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने भी देश के चुनिंदा शहरों से उड़ान भरने वाले अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित होंगी। इसके अलावा, मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित होंगी। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper