गाजा में इजरायल के हमले के बाद हमास ने भी तेल अवीव पर दागीं मिसाइलें
गाजा में इजरायल के हमले के बाद अब हमास ने भी तेल अवीव पर हमले शुरू कर दिए हैं। हमास की तरफ से तेल अवीव में कम से कम तीन रॉकेट दागे गए । हालांकि इजरायल का कहना है कि इन हमलों को आसमान में ही विफल कर दिया गया। 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था लेकिन दो महीने के अंदर ही युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया। अभी सभी बंधकों की रिहाई भी नहीं हो पाई थी। इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी।
शुक्रवार को इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी के हेड शिन बेट को बर्खास्त कर दिया गया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें शिन बेट पर भरोसा नहीं रहा। हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद वह सवालों के घेरे में आ गयए थे। वहीं गुरुवार को ही इजरायली सेना ने राफा के पास में ही जमीनी हमला भी शुरू कर दिया। सेना ने हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया। इजरायली सेना का कहना है कि मध्य और उत्तरी गाजा में हमला करेगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान