पटना के बाद अब नालंदा में बच्चों के मामूली विवाद में घर में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

  • Share on :

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले में रविवार को बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को घर में घुसकर गोली मार दी. जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई. घटना दीपनगर थाना इलाके के डुमरावां गांव की बताई जा रही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बच्चों के मामूली विवाद में दो पड़ोसी भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर गोली चला दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने बताया कि बच्चों के मामूली विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना डुमरावां गांव की है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो परिवारों के बीच बच्चों के मामूली विवाद को लेकर संघर्ष हुआ था. जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मार दी गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper