इंदौर में युवक की हत्या के बाद शव रखकर चक्काजाम
इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर बवाल मच गया। शनिवार शाम हमलावरों ने गब्बर नामक युवक के सिर पर पत्थर से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान गब्बर की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने मारीमाता चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तनावपूर्ण माहौल के बीच दरगाह में तोड़फोड़ होने की भी खबरें सामने आई हैं।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रयास किए। प्रदर्शनकारी पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर गश्त शुरू कर दी गई। डीसीपी विनोद मीणा ने जानकारी दी कि यह घटना सिकंदराबाद कॉलोनी की है। बताया गया कि गब्बर का शराब के नशे में एक महिला, जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, के साथ विवाद हो गया था। विवाद के दौरान रहवासियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन गब्बर ने अपने बेटे को बुला लिया। इसी बीच दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और साबिर उर्फ बिट्टू व अल्फाज ने गब्बर पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में गब्बर बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीसीपी ने कहा कि घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और दरगाह को निशाना बनाया गया। शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
साभार अमर उजाला