वर्ल्ड कप जीतने के बाद पश्चिम बंगाल में ऋचा घोष बनीं DSP

  • Share on :

भारत ने हाल ही में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रचा। यह भारतीय महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा विकेटकीपर ऋचा घोष डीएसपी से बन गई हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल में मानद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित बंग भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऋचा के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की।
शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह 22 वर्षीय ऋचा को गोल्डन बैट दिया गया। उन्हें साथ ही 34 लाख रुपये का चेक मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल हैं। भारत ने 298/7 का स्कोर बनाने के बाद खिताबी मुकाबला 52 रनों से जीता था। सम्मान समारोह की शुरुआत पारंपरिक उत्तरीय, फूलों और मिठाइयों के साथ हुई, जिसके बाद सीएम ममता ने ऋचा को गोल्डन बैट, बंग भूषण, एक सोने की चेन और डीएसपी नियुक्ति पत्र सौंपा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper