कृषि उपज मण्डियां भावान्तर की खरीदी के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर लें
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
जिले में 24 अक्टूबर से भावान्तर योजना के अंतर्गत प्रारम्भ होने वाली सोयाबीन की खरीदी के लिये कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी कृषि उपज मण्डी समितियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सोयाबीन विक्रय के लिये आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो। सोयाबीन लेकर आने वाले ट्रेक्टर ट्रालियों को खड़ा करने के भी सुविधाजनक इंतजाम किये जाएं।
शुक्रवार को आयोजित प्रशासनिक, कृषि एवं मण्डी समितियों के अधिकारियों तथा व्यापारियों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी कृषि उपज मण्डियों में सुव्यवस्थित खरीदी कराने के लिये कर्मचारी तैनात रहें। तौल कांटे दूरूस्त रखे जाएं। व्यापारियों के शेड में अन्य कोई सामान न रखा हो। कलेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सोयाबीन विक्रय का मॉडल रेट अधिकृत रूप से सूचित किया जाएगा। इस संबंध में किसी तरह का भ्रमण अथवा अफवाह न फैलने दी जाए। कलेक्टर ने सभी अनाज अनाज व्यापारियों से भी सोयाबीन खरीदी कार्य में समुचित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, कृषि उपज मण्डियों के सचिव एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
29300 किसानों ने कराया पंजीयन
भावांतर योजना अंतर्गत जिले में 29300 किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत किसानों की जमीन का रकबा 89642.85 हेक्टेयर है।
शुभ मुर्हुत में 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीफ भावान्तर भुगतान योजनार्न्तगत खरीदी।
दीपावली त्यौहार के कारण 18 अक्टूबर शनिवार से 23 अक्टूबर तक गुरूवार तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने बताया कि 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दीपावली त्यौहार होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे 18 से 23 अक्टूबर तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिये नहीं लावें। शुक्रवार 24 अक्टूबर को शुभ मुर्हुत में सोयाबीन खरीफ भावांतर भुगतान योजनार्न्तगत खरीदी प्रारम्भ होगी।

