एम्स में ग्रीन कैंपस के लिए 3 करोड़ की सहायता
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित एम्स कैंपस को हरा भरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। एम्स के प्रयासों के कारण एसबीआई कार्ड ने सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) ने संस्थान को ग्रीन कैंपस बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है, जिससे संस्थान में सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। जानकारी के लिए बतादें कि वर्तमान में एम्स भोपाल 700 किलोवाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रहा है, जो संस्थान की कुल ऊर्जा आवश्यकता का 15 प्रतिशत है। एम्स के अधिकारियों का कहना है कि 100% सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ.अजय सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत है। ग्रीन कैंपस पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा बल्कि हमारी ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करने में भी सहायक होगा। ग्रीन कैंपस बनने से हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं। यह परियोजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है और हमें गर्व है कि हम पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।
साभार अमर उजाला