एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा- यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज
नई दिल्ली। ईद की नमाज को लेकर एक बार फिर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से 'सड़क पर नमाज' के खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद पड़ी है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि यह संभल या मेरठ नहीं बल्कि सबकी दिल्ली है और यदि मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर भी नमाज होगी। उन्होंने इसके लिए कांवड़ यात्रा की भी दलील दी है।
शोएब ने एक्स पर लिखा, 'भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली। यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी। ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान