HAL पर भड़के एयर चीफ मार्शल, बोले- लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर जताई चिंता

  • Share on :

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह लड़ाकू विमान तेजस बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर भड़क गए हैं. उन्होंने लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर चिंता जताई है.
एयर चीफ मार्शल सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस MK1A की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें एचएएल पर भरोसा नहीं है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. 
उन्होंने एयरो इंडिया शो के दौरान एयरक्राफ्ट का निरीक्षण करते हुए एचएएल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें कंपनी पर फिलहाल कोई भरोसा नहीं है.
इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि मैं आपको सिर्फ ये बता सकता हूं कि हमारी जरूरतें और चिंताए क्या हैं. आपको हमें विश्वास दिलाना होगा. इस समय मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है. जो कि बहुत बुरी बात है. हर कोई कह रहा है कि हो जाएगा, करेंगे. 
चीजें मिशन मोड में नहीं लग रही हैं. एचएएल हमारी खुद की कंपनी है. हम सभी ने वहां काम किया है. मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं. मुझसे वादा किया गया था कि जब मैं फरवरी में यहां आऊंगा तो हमें 11 Mk1A विमान मिलेंगे लेकिन अभी तक एक भी तैयार नहीं है. मजा नहीं आ रहा है यार. हमें इस सिस्टम में बड़े बदलाव की जरूरत है. 
वीडियो में एचएएल के एक अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि मैं उंगली नहीं उठा सकता क्योंकि अगर मैं एक उंगली उठाऊंगा तो तीन उंगली मेरी तरफ होंगी. कई जगह चीजें गड़बड़ हैं. क्योंकि प्रोडक्ट को तैयार होने में समय लगता है, जरूरतें बदलती रहती हैं. 
तेजस विमानों की डिलीवरी में देरी पर एयर चीफ मार्शल के बयान के बाद अब एचएएल ने बयान जारी किया है. एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि विमानों की डिलीवरी में देरी आलस या लापरवाही की वजह से नहीं है. इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, जिन्हें दूर कर लिया गया है. एयर चीफ मार्शल की चिंता वाजिब है. उन्होंने कहा कि एचएएल में कई स्तरों पर बैठकें हुई हैं और जल्द ही विमानों की डिलीवरी की जाएगी. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper