लंदन के होटल में एअर इंडिया की महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी और मारपीट
नई दिल्ली। लंदन के एक बड़े होटल में एअर इंडिया की महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है. एयरलाइन ने रविवार को अपने बयान में कहा कि वह लोकल पुलिस से संपर्क बनाए हुए है और मामले की जांच चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना लंदन के हीथ्रो स्थित रेडिसन रेड होटल में हुई. जहां एयरलाइन स्टाफ ने पहले ही होटल में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना गुरुवार रात की है. सूत्रों के अनुसार, महिला क्रू मेंबर अपने कमरे में सो रही थीं, तभी लगभग 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके कमरे में घुस आया. महिला की जब आंख खुली तो उसने चिल्लाना शुरू किया. इसपर हमलावर ने कपड़े के हैंगर से महिला पर हमला बोल दिया और फर्श पर उसे घसीटा.
वह कमरे से बाहर भागने की कोशिश कर रही थी. लेकिन वह लगातार उसे मार रहा था. आखिरकार आसपास के कमरों से लोग मदद के लिए आए और हमलावर को पकड़ लिया गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साभार आज तक