मेघालय के आकाश चौधरी ने 11 गेंदों में 8 छक्के लगाकर अर्धशतक किया पूरा, रचा इतिहास
नई दिल्ली। मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार आठ छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया। आकाश ने यह कारनामा रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया। आकाश ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने अपनी पारी में लगातार आठ छक्के जड़े, जिनमें से छह एक ही ओवर में आए।
आकाश का यह धमाका अरुणाचल प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर लिमार दाबी के खिलाफ देखने को मिला। 126वें ओवर में आकाश ने लगातार छक्के बरसाए और केवल 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने 2012 में 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे। आकाश ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में एक डॉट और दो सिंगल लिए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के जड़कर दर्शकों को हैरान कर दिया।
साभार अमर उजाल

