अबू धाबी में अक्षय कुमार ने किए पहले हिंदू मंदिर के दर्शन

  • Share on :

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार के दिन अबू धाबी पहुंचे। उन्होंने अबू धाबी पहुंचकर नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) का उद्घाटन समारोह अटेंड किया और यूएई के पहले हिंदू मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान, अक्षय कुमार आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। अक्षय कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार शंकर महादेवन भी शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सिक्योरिटी से घिरे अक्षय कुमार मंदिर की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन शंकर महादेवन ने एएनआई को इंटरव्यू जरूर दिया। संगीतकार ने कहा, 'यह भारत और दुनिया भर के सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है। यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जहां हम अबू धाबी जैसी भूमि पर एक भव्य और आध्यात्मिक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैं। इसे केवल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्रियान्वित कर सकते हैं।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper