आंधी-तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट! बिहार में 3 दिन तक रहेगा खराब मौसम, IMD की चेतावनी
नई दिल्ली. मोंथा तूफान भले ही कमजोर पड़ चुका है लेकिन इसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बिहार में तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में ठंड की आहट के बीच मौसम बदल दिया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादलों का डेरा है. हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफानी मोंथा के प्रभाव से दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार और सीमांचल के कुछ जिलों में नवंबर के शुरुआती दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यहां पानी भरने से सड़कें डूब सकती हैं, घरों में पानी घुस सकता है और किसानों की फसलें खराब हो सकती हैं. ऐसे में लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
साभार आज तक

