श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में महा अन्नकूट महोत्सव 28 अक्टूबर को सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। आगामी मंगलवार, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, झांसी तिराहा शिवपुरी परिसर में महा अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर महंत मोहित दास महाराज के सान्निध्य में विविध धार्मिक अनुष्ठान, भजन-संकीर्तन तथा हनुमानजी की विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। भक्तजन इस दिन भगवान को अन्नकूट (विभिन्न प्रकार के व्यंजनों) का भोग अर्पित करेंगे, जिसके पश्चात सामूहिक प्रसादी वितरण किया जाएगा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार सहित इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान श्री खेड़ापति हनुमानजी के दिव्य आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।
स्थान: श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, झांसी तिराहा, शिवपुरी
दिनांक: 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार
मुख्य संयोजक: महंत मोहित दास महाराज

