अल्लू अर्जुन की फिल्म सलमान खान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई

  • Share on :

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर किसी भी पल रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने ऑडियंस के दिलों पर ऐसी पकड़ बना ली है, कि हर कोई इसे देखे बिना रह नहीं पा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन का समय हो गया है, लेकिन ये अपने किरदार की तरह झुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्मी बिजनेस में सोमवार का दिन ऐसा माना जाता है जब सभी फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ ही जाती है. 
लेकिन पुष्पा चूकी अब इंटरनेशनल खिलाड़ी बन चुका है, तो उसके तेवर भी इंटरनेशनल लेवल पर होंगे. फिल्म ने सोमवार को इतनी अच्छी कमाई की है, कि बाकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स उसके आगे फेल होते दिखे हैं. लेकिन इतने सारे रिकॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म सलमान खान का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. 
'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अभी तक इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट में अपना जलवा कायम रखा है. फिल्म ने हर उस हिंदी और साउथ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी. सोमवार को फिल्म ने 48 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी भी तेलुगु या साउथ की फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे कलेक्शन है.
इससे पहले अगर किसी इंडियन फिल्म ने सोमवार वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी, तो वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' थी. 'टाइगर 3' ने अपने पहले सोमवार करीब 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने अपने नाम सभी रिकॉर्ड्स किए हैं, लेकिन वो सलमान को पहले सोमवार की कमाई में हरा नहीं पाए. मगर उनकी फिल्म पहले सोमवार की कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे कलेक्शन बनकर सामने आई है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper