इंदौर स्टेशन के साथ -साथ लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन भी होगा विकसित

  • Share on :

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र पर 105 करोड़ से अधिक के काम जारी
इंदौर के मैन रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम अगले महीने से शुरू होने वाला है। यहां एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद शंकर लालवानी ने लक्ष्मीबाई नगर एवं महू रेलवे स्टेशन को विकल्प के तौर पर तैयार करवाया है।

सांसद लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां चल रहे कामों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पूर्व में भी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के कार्य को गति देने के लिए सांसद ने अधिकारियो के  साथ मिलकर दौरा किया था 
 लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए 105 करोड रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कार्य अगले महीने से शुरू हो रहा है। उसके पहले लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए 105 करोड रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं।

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग, दो नए प्लेटफार्म, दो फुट ओवर ब्रिज, 8 लिफ्ट, अतिरिक्त लूप लाइन, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, सुविधागृह, पार्किंग, पीने के पानी की सुविधा, पार्सल ऑफिस, फ़ूड प्लाजा, क्लॉक रूम, बेबी केयर रूम, एटीएम मशीन समेत कई सुविधाएं होंगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper