दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ अब पानी की भी किल्लत, टैंकर देखते ही झपट पड़ते हैं लोग

  • Share on :

नई दिल्ली. उत्तर और मध्य भारत के कई इलाके असाधारण गर्मी से जूझ रहे हैं. अधिकतम तापमान के वर्षों पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. देश की राजधानी में गर्मी के साथ-साथ अब पानी भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दिल्ली के कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं.
कई इलाकों में लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है. पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर झपट पड़ते हैं जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. संकट इतना बड़ा है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी. इसके अलावा पानी की बर्बादी पर जुर्माना लगाया ही जा चुका है.
गर्मी का यह आलम है कि हीटस्ट्रोक के मरीजों के लिए आरएमएल अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गीता कॉलोनी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोगों की भारी भीड़ एक ही पाइप से पानी भरने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है.
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper