7 महीने में अमेरिका ने 1700 से ज्यादा भारतीयों को निकाला
नई दिल्ली. अमेरिका ने साल 2025 यानी 7 महीने में अब तक कुल 1,703 भारतीय नागरिकों को देश से निर्वासित (डिपोर्ट) किया है, जिनमें 141 महिलाएं भी शामिल हैं. शुक्रवार को विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.
सिंह ने बताया कि 2020 से 2024 के बीच 5,541 भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत भेजा गया. इस साल (2025) 22 जुलाई तक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की संख्या 1,703 है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटेन से पिछले पांच वर्षों में (2020-2024) 311 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, जबकि 2025 में अब तक यह संख्या 131 है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रिटेन से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की संख्या में कुछ भिन्नता हो सकती है क्योंकि कुछ मामलों में वैध दस्तावेजों वाले लोगों को सीधे डिपोर्ट कर दिया जाता है और जिन्हें इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट (ETD) जारी किए गए, वे सभी इस्तेमाल नहीं होते क्योंकि कई बार व्यक्ति अपील दायर कर देते हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1,703 में से सबसे ज्यादा 620 लोग पंजाब से हैं. इसके बाद हरियाणा से 604, गुजरात से 245, और जम्मू-कश्मीर से 10 लोगों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया गया. 6 लोग के राज्यों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है.
साभार आज तक