अमेरिकी एजेंसी ने भारत की ग्रोथ रेट को लेकर दी खुशखबरी
डोनाल्ड ट्रंप का 50% टैरिफ भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पाएगा. विदेशी रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत को लेकर गुड न्यूज दी है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन इकोनॉमी FY26 में 6.9% की तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी. ये फिच द्वारा पहले जताए गए अनुमान 6.5% से ज्यादा है. इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने एक और अच्छा अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि देश के लोगों को साल के अंत में रेपो रेट कट का तोहफा मिल सकता है.
फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में 40 बेसिस पॉइंट का जोरदार इजाफा किया है, और ये ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी का नया अनुमान ऐसे समय में जाहिर किया गया है जबकि हाल ही में भारत द्वारा रूसी तेल और हथियारों की खरीद को लेकर खफा हुए ट्रंप ने देश पर पहले लागू किए गए 25% को दोगुना करते हुए 50% किया है. इसके साथ ही इससे अगले वित्त वर्ष 2027 को लेकर भी फिच ने अपना अनुमान जताया है और कहा है कि इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 6.3%, जबकि FY28 में 6.2% रहने की उम्मीद है.
फिच रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर अपने पूर्वानुमान में संशोधन के पीछे की वजह का भी जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि भारत में मजबूत उपभोक्ता खर्च के कारण घरेलू मांग में तेजी इसके लिए सबसे बड़ा कारण है. भारत सरकार द्वारा जीएसटी सुधार लागू किए जाने के बाद से इन उपभोक्ता खर्चों में आगे भी वृद्धि की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा लगातार आते निवेश से भी देश की स्थिति अच्छी बनी हुई है.
साभार आज तक