अमरोहा: बाइक से कार टकराने पर विवाद, हमलावरों ने पेशकार राशिद को कार से खींचकर बेरहमी से पीटा, मौत

  • Share on :

अमरोहा . उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सड़क हादसे के बाद हुए विवाद में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार राशिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. राशिद अपने परिवार के साथ मुरादाबाद जा रहे थे, तभी संभल चौराहे के पास उनकी कार एक बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों और उनके साथियों ने राशिद को कार से खींचकर सरेराह जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए. 
इस घटना के बाद अस्पताल ले जाते समय राशिद ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और दो अज्ञात समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पूरा मामला थाना डिडौली क्षेत्र का है.
मृतक के भतीजे और चश्मदीद मोहम्मद सलमान के अनुसार, हादसा महज एक मामूली टक्कर थी, लेकिन बाइक सवारों ने आपा खो दिया. विवाद बढ़ते ही आरोपियों ने हमला कर दिया. मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस-एंबुलेंस के पहुंचने तक स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी. घायल राशिद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper