सुबह 5:21 बजे आए एक ईमेल ने रोका चंडीगढ़ की शिक्षा का पहिया; पुलिस और बम निरोधक दस्ते अलर्ट
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के कई सरकारी और निजी स्कूलों को बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल मिले। जैसे ही स्कूल प्रबंधकों को इस बारे में सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। प्रबंधकों की तरफ से पुलिस को सूचना दे दी गई है। इसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन की टीम और पुलिस की गाड़ियां स्कूलों में पहुंची और बच्चों को छुट्टी करवाकर परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें सेक्टर 16, 19, 22, 47 के सरकारी स्कूल, सेक्टर 49 का रयान स्कूल, सेक्टर 45 का सेंट स्टीफन स्कूल, भवन विद्यालय 27, आशियाना 46, टेंडर हार्ट सेक्टर 33, एसडी 32, सेंट जेवियर 44, विवेक 38 और सेक्टर सात का केबी डीएवी स्कूल शामिल है।
बताया जा रहा है कि धमकी भरी ईमेल सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर आई है। वहीं सूचना ये भी आ रही है कि पुलिस कंट्रोल रूम को लगातार स्कूलों से धमकी भरे ईमेल आने की जानकारी दी जा रह रही है। अब तक 15 स्कूलों की तरफ से धमकी मिलने की शिकायत कही गई है। पुलिस के पास लगभग हर एक मिनट में काॅल आ रहा है।
चंडीगढ़ में बम से उड़ाने की सूचना बार-बार आ रही है। इससे पहले हाईकोर्ट को दो बार, जिला अदालत को दो बार, होटल ललित, होटल हयात और सेक्टर 10 म्यूजियम को भी धमकी आ चुकी है। अब तक पुलिस किसी भी मामले को ट्रेस नहीं कर पाई है।
साभार अमर उजाला

