एसीपी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में सरोजिनी नगर में अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया गया

  • Share on :

अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन प्रदान करना, एसीपी इंद्रपाल सिंह

राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण का सिलसिला काफी तादात में है.  इसकी वजह है कि छोटे-छोटे दुकानदार रोडो पर फुटपाथों पर चारों तरफ से घेर कर रखे कर  हुए हैं जिसकी  वजह से भीषण जाम लग रहा हैँ लोगों को पैदल चलना मुश्किल पड़ रहा  है और आए दिन इन अवैध  अतिक्रमणों की वजह से  दुर्घटनाएं हो रही है. 

 कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार सरोजिनी नगर क्षेत्र में डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के  खिलाफ अभियान चलाया गया. 


अभियान शहीद पथ से लेकर नादरगंज तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर चलाया गया


अभियान में एसीपी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह के  नेतृत्व में सरोजनी नगर थाना  प्रभारी  राजदेव राम प्रजापति टी आई देवेश साही, नादरगंज टी एस आई दुर्ग विजय राय, असलम खा, शहीद पथ टी एस आई धर्मेंद्र कुमार मौर्या व पुलिस बल के साथ शहीद पथ से लेकर अमौसी मेट्रो स्टेशन से नादरगंज तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया 


एसीपी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह ने बताया  अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन प्रदान करना

  अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने दुकानदार अल्टीमेटम दिया सड़क किनारे , फुटपाथ पर  ठेला , खोमचा की कोई भी  दुकान नहीं लगेगी  भविष्य में सड़क किनारे दूकान मिलती है तो उसका सामान जब्त कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों का चालान किया गया. चौराहा से 100 मीटर तक कोई भी वाहन  टेम्पो, ई रिक्शा खड़ा नही होगा.

Mohammed asif report

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper