नेशनल हाईवे के ग्राम निमरानी बायपास रोड़ पर अज्ञात वाहन ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर
पिकअप वाहन चालक गंभीर घायल, पहुंचाया अस्पताल
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद.खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वही लगातार दुर्घटनाएं होती जा रही है वही सोमवार को ग्राम निमरानी बायपास रोड़ पर
सुबह करीब पांच बजे बनारस ढाबे के पास एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी जिससे पिकअप वाहन गंभीर रूप से घायल हो गया था।सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल से सैनिक राजेंद्र मंडलोई और पायलेट जगदीश भालसे मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन चालक को गंभीर हालत में एंबुलेस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया था।घायल व्यक्ति का नाम सुनील निवासी मानपुर बताया जा रहा है जो की पिकअप वाहन का चालक है। गाड़ी में कुछ माल नहीं था खाली थी कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार के चला गया था वही पिकअप वाहन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।नेशनल हाईवे पर लाइट की उचित व्यवस्था नहीं होने से भी वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं अभी एक सप्ताह पूर्व ही उज्जैन से चितावल की और जा रही कार भी अंधेरा होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई थी जिसमे छह लोग घायल हुए थे वही चौराहों पर अंधेरा होने के कारण भी लगातार हादसे हो रहे हैं।इन समस्यायों को लेकर अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवा दिया गया है।

