वार्षिक इंट्रा-क्लब बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन

  • Share on :

महाराजा यशवंतराव होलकर स्कूल, उषा नगर में मल्हार क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक इंट्रा-क्लब बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन गरिमामय ढंग से हुआ।
 सेमीफाइनल मुकाबले
प्रशांत महंत ने भूषण जैन को 11-9, 11-8, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जितेंद्र भंडिया ने विभूति शर्मा को कड़े संघर्ष में 9-11, 12-10, 10-8, 11-9 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
 फाइनल मुकाबला
फाइनल में प्रशांत महंत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जितेंद्र भंडिया को 11-9, 11-9, 8-11, 12-10 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
 उपविजेता का खिताब जितेंद्र भंडिया ने प्राप्त किया।


डबल्स मुकाबला
डबल्स वर्ग में मनीष जोशी और संजय शर्मा की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में अजीत मराठे और जयंत साहू को कड़े संघर्ष में 11-9, 9-11, 11-8 से हराकर विजेता बने।
 समापन समारोह
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध लेखक एवं खिलाड़ी श्री विजय रंगडेकर (उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक) एवं श्री विवेक गावड़े उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर संरक्षक श्री अनिल बारगल और अध्यक्ष श्री नरेंद्र फणसे ने सभी खिलाड़ियों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
 विजेता प्रशांत महंत, उपविजेता जितेंद्र भंडिया तथा डबल्स विजेता मनीष जोशी व संजय शर्मा को हार्दिक बधाई! ????
✍???? आदित्य शर्मा
सह संपादक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper