अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां पैसों के कारण दलित मजदूर के शव को बनाया बंधक
इंदौर
आदित्य शर्मा
8224951278
मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन को भी किया दरकिनार
राष्ट्रीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने विजय नगर थाने में अस्पताल के खिलाफ दिया आवेदन
1 जनवरी 2025 को दुर्घटना में घायल हुए आयुष कहार को राजश्री अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था । दिनांक 4 जनवरी 2025 को सुबह आयुष कहार को अस्पताल प्रबंधन ने मृत घोषित कर दिया ।
जब पीड़ित परिवार मृतक का शव लेने गया तो अस्पताल प्रबंधन ने 2 लाख रुपए की मांगनी की ओर कहा कि पहले पैसे लाओ फिर शव ले जाना ।
उक्त घटना की जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को प्राप्त हुई तो वह तत्काल अपने पूरे संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वहां प्रदर्शन कर मृतक के परिजनों को बॉडी दिलाई वही बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि ऐसे हॉस्पिटलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही परमार ने विजयनगर थाना पहुंचकर उक्त अस्पताल को बंद करने के लिए दिया आवेदन।


