केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, तुरंत सुनवाई पर अदालत राजी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल हुई है। इस मामले को लेकर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि वह स्पेशल बेंच के आगे इस मामले की लिस्टिंग कराएं। अब इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन सदस्यों की बेंच करेगी। यही बेंच शराब घोटाले की एक और आरोपी के. कविता के खिलाफ भी केस की सुनवाई कर रही है। इस बीच आज ही दोपहर ढाई बजे ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश किया जाएगा।
इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अरविंद केजरीवाल की 10 दिनों की हिरासत मांगी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी कहेगी कि कई लोगों ने शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है। ऐसे में उनका आमना-सामना कराया जाएगा और पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। ईडी की ओर से कोर्ट में कुछ तकनीकी सबूत भी सौंपे जा सकते हैं और उन्हें दिखाकर ही केजरीवाल की हिरासत मांगी जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान