अमेरिका सहित 7 देशों की फौज ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर किया बड़ा हमला

  • Share on :

नई दिल्ली. यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यमन की राजधानी सना में हूती के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं और इस दौरान 18 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. अमेरिका ने कहा कि हूती आतंकी मालवाहक जहाजों पर हमला कर रहे थे और यमन को जो मानवीय मदद दी जा रही है उसे भी रोकने का प्रयास कर रहे थे .इसलिए हमने उनपर हमला किया. ब्रिटिश और अमेरिकी फौजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड की फोर्स ने भी इस साझा हमले को अंजाम दिया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper