नेपाल में आर्मी चीफ ने संभाली कमान, उपद्रवियों पर आते ही सख्त
काठमांडू। देशभर में भड़के प्रदर्शनों और हिंसा के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। हालात बेकाबू होने पर अब नेपाल सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और राजधानी काठमांडू सहित कई संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है। सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपील की कि प्रदर्शनकारी हिंसा और तोड़फोड़ बंद कर संवाद के रास्ते पर आएं।
जनरल सिग्देल ने अपने संबोधन में कहा, “हम प्रदर्शनकारी समूह से अपील करते हैं कि वे अपने कार्यक्रम रोकें और राष्ट्र के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद की पहल करें। हमें मौजूदा कठिन हालात को सामान्य करना है। अपने ऐतिहासिक और राष्ट्रीय धरोहरों, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति की रक्षा करनी है। आम जनता और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।”
सेना ने चेतावनी दी है कि लूट, आगजनी, तोड़फोड़ या लोगों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सरकारी सचिवालय (सिंहदरबार) परिसर को सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। कई मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों पर हुए हमलों के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान