पंजाब में सेना के अधिकारी को बेसबॉल बैट से पीटा, 12 पुलिसवाले सस्पेंड

  • Share on :

पंजाब में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और उनके बेटे का साथ मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि जब सेना के उच्च अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी का क्या। साथ ही खबर है कि इस घटना को लेकर अब तक 12 पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया है। 1 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के पास कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे हैं। मामला बढ़ते ही मौके पर भीड़ जुट जाती है। सिद्धू ने लिखा, 'पंजाब पुलिस का अपमानजनक बर्ताव। पटियाला पुलिस के अधिकारियों ने सेना के कर्नल के साथ बुरी तरह मारपीट की। सीसीटीवी सबूत होने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।'
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'अगर सेना के उच्च अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी के दुख की कल्पना ही की जा सकती है।' उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, 'हमने पहले भी देखा है कि पुलिस जांच सिर्फ उनके अपने लोगों को बचाने के लिए होती है। कुछ समय बाद ये मामले दबा दिए जाते हैं।' उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper