क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन की व्यवस्था बैठक हुई
दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ
मंडलेश्वर। ग्राम पिपलिया बुजुर्ग में क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन की व्यवस्था बैठक रखी गई बैठक महेश्वर तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता मेनका गई चौहान ने बताया कि 11 में रविवार को गुरु शरण अकैडमी पिपलिया बुजुर्ग महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी श्री महाराणा प्रताप जी की शोभा यात्रा महेश्वर से प्रारंभ की जाएगी मंडलेश्वर, श्रीनगर ,छोटी खरगोन, धरगांव, नांद्रा, कतरगांव होते हुए पिपलिया बुजुर्ग पहुंचेगी कार्यक्रम में अलग-अलग व्यवस्थाओं को लेकर ग्राम बरलाय,पलसूद,कुबिया, बोथयापुरा ,पिपलिया, बेरफ़ड, पथराड, बड़दिया, कोदलाखेड़ी के राजपूत समाज बंधुओ को व्यवस्था के लिए कार्यभार सौंपा गया बैठक के सुमेर सिंह, खुमान सिंह, प्रताप सिंह, हरे सिंह, पवन सिंह, गजराज सिंह पटेल ,अनार सिंह, पवन दरबार,कमलेश सिंह, कमल सिंह सुनील सिंह सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित थे बैठक की जानकारी क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन तहसील मीडिया प्रभारी दीपक सिंह तोमर ने दी।

