आज एशिया कप का फायनल :  भारतीय टीम में आधा दर्जन बदलाव तय

  • Share on :

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच आज यानी 17 सितंबर रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें 2018 के बाद पहली बार कोई ट्रॉफी जीतने पर होगी। जी हां, आज से 5 साल पहले एशिया कप के रूप में ही भारत ने कोई मल्टीनेशन टूर्नामेंट जीता था, इसके बाद से ही टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी का सूखा जारी है। भारत के लिए एशिया कप का खिताब जीतना इतना भी आसान नहीं होने वाला है। श्रीलंका इस एशियाई टूर्नामेंट में भारत को भरपूर टक्कर देती है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। ऐसे में आज रोहित शर्मा अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ ही खिताबी जंग में उतरना चाहेंगे। आइए जानते हैं रोहित शर्मा इंडिया वर्सेस श्रीलंका फाइनल मुकाबले के लिए किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे-
बांग्लादेश के खिलाफ एक्सपेरिमेंट करने के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में 5 बदलाव किए थे, उस मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा अपने मैच विनर खिलाड़ियों को वापस प्लेइंग इलेवन में एंट्री देंगे। भारतीय टीम में आज कुल 6 बदलाव होने के चांस हैं जिसमें एक फोर्स चेंज है।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई ने शनिवार का ऐलान किया कि अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे।
अगर आज के मुकाबले की पिच स्पिन फ्रैंडली रहने वाली है तो भारत जरूर अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में देगा, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव की भी एंट्री होगी। कुलदीप इस टूर्नामेंट में फिलहाल भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए आराम दिया गया था।
वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी भी तय है। इस हिसाब से रोहित शर्मा आज प्लेइंग इलेवन में कुल 6 बदलाव करेंगे।
इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper