सहायक उपकरणों से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी-केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके
135 दिव्यांगों को 236 सहायक उपकरण वितरित किये
हरदा,मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवा का कार्य अनंत में पहुॅंच कर दस गुना प्रतिफल देता है। जिले के दिव्यांगों को प्रदान किये जा रहे सहायक उपकरण उनको आत्मनिर्भर बनने में मददगार सिद्ध होंगे। यह उपकरण साधन नहीं अपितू दिव्यांगों को शक्ति, आत्म विश्वास व नई उड़ान का प्रतीक हैं। यह उनके हुनर के विकास में सहयोगी बनेंगे। श्री उइके ने शनिवार को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत एडिप योजनार्न्तगत आयोजित दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेेहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री शंशांक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
शिविर में 135 दिव्यांगों को 25 लाख की लागत के 236 उपकरण वितरित किये गये। शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले के मूक बधिर एवं दृष्टिहीन दिव्यांगों को आईटी उपकरणों के उपयोग एवं ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है, जिससे उन्हें अपने हुनर का विकास करने में मदद मिलेगी। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने सभी उपस्थित दिव्यांगों से प्रदान किये गये उपकरणों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की अपेक्षा की। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजनों के लिये शक्ति का प्रतीक हैं। यह उनको आत्मनिर्भरता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने भी शिविर को संबोधित किया।
उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिले के 135 दिव्यांगजनों को कुल 236 उपकरण वितरित किये गये। इनमें जनपद पंचायत हरदा के 30, जनपद पंचायत टिमरनी के 25, जनपद पंचायत खिरकिया के 25, नगर परिषद हरदा के 26, नगर पंचायत टिमरनी के 10, नगर पंचायत खिरकिया के 17 तथा नगर पंचायत सिराली के 2 दिव्यांग शामिल है।

