आतिशी ने लगाए स्वाति पर गंभीर आरोप, बोली- पिछले कुछ महीनों से भाजपा के सम्पर्क में है
नई दिल्ली. स्वाति मालीवाल केस को लेकर एक तरफ पुलिस की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ सियासत भी जोरों पर है. आम आदमी पार्टी ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश का आरोप लगाया है तो बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की कोई साख नहीं है. जे पी नड्डा ने कहा है कि केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ चुका है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये लोगों को अपने घर बुलाते हैं और उनसे मारपीट करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से स्वाति मालीवाल की कोई बात नहीं हुई है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक बार फिर स्वाति मालीवाल को निशाना बनाया है. आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल केस में भी बीजेपी पुराने फार्मूले का इस्तेमाल कर रही है. आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक केस दर्ज किया है. इसी केस को हथियार बनाकर स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया जा रहा है. आतिशी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ किस-किसकी बात हुई.
स्वाति पर गंभीर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा. हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं."
आप के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. नड्डा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है. आज देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो गए हैं .हर तरह से बेनकाब हो गए हैं . अगर ये साजिश बीजेपी ने रची थी तो आप माइक क्यों घुमा रहे थे (लखनऊ में पीसी के दौरान) ) यहां से वहां? आप चुप क्यों हैं? आपको क्या रोक रहा है?'
उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उनकी पिटाई करते हैं. हमने उनसे (स्वाति मालीवाल) कभी बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की. हम इस तरह काम नहीं करते. हम बहुत सीधे हैं. अब उनकी चोरी पकड़ी गई है और उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है... वे किसी भी स्तर, किसी भी आरोप तक गिर सकते हैं..'
वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मामला है. इतनी जल्दी dismiss नहीं कर सकते मामले को. पुलिस जल्दी जांच करे इसपर और जो भी पक्ष गुनहगार हो उसपर कार्रवाई करे.'
साभार आज तक