जल संकट को लेकर आतिशी आज जंगपुरा के भोगल में अनशन करेंगी
नई दिल्ली. दिल्ली में जल संकट बरकरार है. कई इलाकों के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं. इसी को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी आज जंगपुरा के भोगल में अपना सत्याग्रह शुरू करेंगी. वह सत्याग्रह शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगी, जहां महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा से पानी कम मिलने के मुद्दे को लेकर आप नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी आज से अनिश्चितकालीन अनशन सत्याग्रह शुरू करेंगी. वह अनशन शुरू करने से पहले सुनीता केजरीवाल के साथ राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद सुनीता केजरीवाल अन्य AAP नेताओं के साथ अनशन स्थल पर जाएंगी. साथ ही बताया जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल सुबह 11 बजे आतिशी के साथ राजघाट जाएंगी और शाम को चार बजे तिहाड़ जेल जाएंगी, क्योंकि गुरुवार को अदालत से जमानत मिलने के बाद आज केजरीवाल की तिहाड़ से रिहाई हो सकती है.
साभार आज तक