आचार्य विनम्र सागर ससंघ का मंगल प्रवेश
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। आचार्य विनम्र सागर जी महाराज ने रविवार को 17 साधु-संतों के ससंघ के साथ विजय नगर पंच बालयति मंदिर में मंगल प्रवेश किया। राहुल जैन केसरी ने बताया मंगल जुलूस सुबह तिलक नगर से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले गुरुदेव ससंघ कनाड़िया जैन मंदिर पहुंचे, जहां भगवान के दर्शन व पूजा-अर्चना हुई।
इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सभापति मुन्नालाल यादव, राजेंद्र राठौर भी उपस्थित थे। जुलूस प्रभारी जैनेश झांझरी, अक्षय कासलीवाल एवं राजीव निराला थे। सुरेश मलैया, जिनेश मलैया, हर्ष जैन, नकुल पाटोदी, देवेंद्र सेठ, प्रकाश अभिनंदन जैन आदि मौजूद थे। गुरुदेव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भारत मोदी, मुकेश पाटोदी, नवीन गोधा, सचिन उद्योगपति परिवार को प्राप्त हुआ। संचालन प्रदीप शास्त्री, डीके जैन ने किया। ब्रह्मचारी जिनेश मलैया ने चातुर्मास के दौरान होने वाले आगामी आयोजनों की जानकारी दी।

