परम पूज्य आचार्य गुरु भगवंत श्रीनयचंद्रसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब का चातुर्मास के लिए तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर में मंगल प्रवेश

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  आज परम पूज्य आचार्य गुरु भगवंत श्रीनयचंद्रसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब का चातुर्मास के लिए तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर में मंगल प्रवेश हुआ । साकेत क्लब से विशाल संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चे जुलुस के रूप भगवान के संदेशों की तख्ती लिए चल रहे थे । आचार्य श्री ने शोर-शराबे, ढोल-नगाड़े एवं लाउडस्पीकर के उपयोग को वर्जित किया था अतः नवकार ग्रुप के युवा शानदार डंका बजा रहे थे । 
तिलकनगर में जुलूस धर्म-सभा में परिवर्तित हुआ जहाँ पर प्रवचनकार एवं शतावधानी गणिवर श्री अजितचंद्रसागरजी म.सा. ने चातुर्मास में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों विशेष रूप से मेमोरी पावर बढ़ाने वाले कार्यक्रम शतावधान के संबंध में अवगत करवाया । उन्होंने सद्गुरु का संयोग होना अति आवश्यक बताया जो मानव के अंदर के संताप को शांति में परिवर्तित कर देता है । गुरु भगवंत श्रीनयचंद्रसागरसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा की व्यापार, नौकरी के अलावा भी आत्मा की शांति के लिए इस चातुर्मास में कड़े प्रयास करना है तभी हमारा धर्म सार्थक होगा....धर्म सभा में प. पू. आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसुरीश्वरजी म.सा. एवं मृदुरत्नसागरसुरीश्वरजी म.सा. एवं अन्य साधु-साध्वी भगवंत की गरिमामय उपस्थिति थी...उन्होंने भी धर्म-सभा को संबोधित करते हुए आत्मा के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करने पर जोर दिया ।  शहर के गणमान्य नागरिक इंदौर नगर निगम एमआईसी सदस्य राजेश उदावत,दीपक जैन (टीनू) अजय नरूका एवं समाज के वरिष्ठ जन ललित सी जैन, विजय मेहता, पारस बोहरा, मनीष  सुराणा, प्रकाश भटेवरा, पुण्य पाल  सुराणा , जिनेश्वर जैन अनिल  दोषी, स्वप्निल कोठारी, प्रमोद भाया ने चातुर्मास में होने वाले प्रमुख आयोजनों के पोस्टरों का विमोचन किया । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण गुरुजी ने किया, तिलकेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट ने उपस्थित धर्मावलंबियों का अभिनंदन एवं चातुर्मास समिति ने आभार प्रदर्शन किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper