बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311/6, बुमराह ने तीन विकेट झटके
मेलबर्न। गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया को 299 के स्कोर पर छठा झटका लगा। आकाश दीप ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 31 रन बना सके। कैरी ने स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल स्मिथ का साथ निभाने कप्तान कमिंस आए हैं।
साभार अमर उजाला