ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को हराया

  • Share on :

विशाखापट्टनम। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। टीम ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश ने बैटिंग चुनी और 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 24.5 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही टारगेट हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई। उनका शतक महज 73 गेंद पर आया। यह वर्ल्ड कप की दूसरी फास्टेस्ट सेंचुरी रही। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 71 गेंद पर शतक लगा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया से फीबी लिचफील्ड ने 84 रन बनाए।
मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने 32 रन पर पहला विकेट गंवाया। फरगाना हक 8 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से रुबिया हैदर ने शर्मिन अख्तर के साथ टीम को 70 के पार पहुंचा दिया। रुबिया 44 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवाने शुरू कर दिए। शर्मिन 19, कप्तान निगर सुल्ताना 12, शोरना अख्तर 7, ऋतु मोनी 2, फहीमा खातून 4, राबेया खान 6 और निशिता अख्तर निशी 1 रन बनाकर आउटड हुईं। सोभना आखिर तक टिकी रहीं। उन्होंने 66 रन बनाए और टीम को 198 रन तक पहुंचा दिया। अलाना-वेयरहम को 2-2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। अलाना किंग ने 4 मेडन ओवर फेंके, 10 ओवर में 18 रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर और तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को भी 2-2 विकेट मिले। डार्सी ब्राउन कोई विकेट नहीं ले सकीं। वहीं मेगन शट को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर्स ने 25 ओवर में ही टारगेट हासिल किया 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया विमेंस को ओपनर्स ने ही जीत दिला दी। एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने 10 ओवर में स्कोर 78 रन तक पहुंचा दिया। 14वें ओवर में टीम की सेंचुरी पूरी हो गई।  20 ओवर के बाद स्कोर 145 रन रहा और 24.5 ओवर में टीम ने जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।
सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश को हराकर डिफेंडिंग और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फिर एक बार सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। टूर्नामेंट में टीम की 5 मैचों में चौथी जीत रही, श्रीलंका के खिलाफ उनका एक मैच बेनतीजा रहा था। दूसरी ओर बांग्लादेश 5 मैचों में 4 हार गई, टीम एक और मुकाबला हारी तो उनके नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper