आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 49 रनों से दी मात, सीरीज 3-2 से जीती

  • Share on :

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम वनडे में बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 49 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती। पांचवें मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 309 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से मैच रुकने से पहले 20.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत जब मैच रुका तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2 होना चाहिए था लेकिन टीम 49 रनों से आगे थी। 21वें ओवर मैच में रुकने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो सका और करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया।
इंग्लैंड द्वारा मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। मैथ्यू शार्ट और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 43 गेंद में 78 रन की साझेदारी हुई। हेड 31 रन बनाकर आउट हुए। शार्ट ने 30 गेंद में 58 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ 36 और जोश इंग्लिस 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बारिश की वजह से मैच रुकने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 20.4 ओवर में दो विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 29.2 ओवर में 145 रन चाहिए थे। लेकिन बारिश की वजह से खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 49 रनों से मैच अपने नाम किया।
इससे पहले बेन डकेट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवर में 309 रन पर आउट हो गई। डकेट ने 91 गेंद में 107 रन की पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट (27 गेंद में 45 रन) के साथ 42 गेंद में 58 रन और फिर हैरी ब्रुक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 गेंद में 132 रन की साझेदारी की। ब्रुक्स ने 52 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौके की मदद से 72 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 25वें ओवर में दो विकेट पर 200 रन पूरे कर बेहद मजबूत स्थिति में थे लेकिन एडम जंपा ने ब्रुक को आउट किया जिसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई।
कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड ने डकेट सहित चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। हेड ने 6.2 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए। जंपा, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिये। जंपा ने 10 ओवर में 74 रन दिए, उनके खिलाफ ब्रुक्स ने पांच छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीते थे लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में उसके लगातार 14 जीत पर ब्रेक लगाया। इंग्लैंड ने इसके बाद चौथा वनडे 186 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। हालांकि पांचवां वनडे ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब हुआ।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper