वर्षा से बाधित पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

  • Share on :

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्षा से बाधित पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश के कारण चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही भारत का वनडे में लगातार आठ मैच जीतने का सिलसिला टूट गया। इस साल यह पहली बार है जब भारत को वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरी थी, लेकिन गिल को वनडे कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बल्ले के अलावा गेंद से भी दम दिखाया और मैच अपने नाम करने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह अंत तक टिके रहे। मार्श हालांकि, अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 52 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो आठ रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन भेजा। शॉर्ट भी आठ रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, मार्श ने फिलिप के साथ साझेदारी जमाई और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया 100 रन पूरे कर पाती उससे पहले ही वाशिंगटन सुंदर ने फिलिप को आउट कर दिया।जोश फिलिप ने 37 रन बनाए। फिर मार्श और मैट रेनशॉ ने कंगारूओं को जीत दिलाई। रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। 
भारत के लिए इस मैच में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी दो नए चेहरों को मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन ने डेब्यू किया। भारतीय टीम पर्थ में खेले गए पहले मैच में तीन तेज गेंदबाज और इतने ही ऑलराउंडरों के साथ उतरने का फैसला लिया था और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, रोहित का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था और वह इतने मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही 500 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत की बल्लेबाजी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल के विकेट गंवाए। रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से पहली बार भारत के लिए खेलने उतरे। रोहित और कोहली 223 दिनों बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सके। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 11 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर और राहुल ने साझेदारी कर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बार-बार आ रही बारिश ने उनकी लय गड़बड़ा दी। 
चौथी बार जब खेल शुरू हुआ तो ओवरों में भारी कटौती हुई और मैच 26 ओवर कराने का फैसला किया गया। राहुल ने फिर तेजी से खेलना शुरू किया जिससे भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा। हालांकि, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, भारतीय टीम भी ताश के पत्तों की तरह बिखरती रही। अंतिम ओवर में नीतीश ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। अपना डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी 11 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।
साभाऱ अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper