महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने कीवियों को 89 रन से हराया

  • Share on :

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हरा दिया। बुधवार को इंदौर में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर ने तूफानी शतकीय पारी की बदौलत 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.2 ओवर में सिर्फ 237 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 111 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सोफी मोलिनेक्स और एनाबेल सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि एलाना किंग ने दो सफलताएं अपने नाम कीं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड (26 रन देकर तीन विकेट) तथा एलाना किंग (44 रन देकर दो विकेट) और सोफी मोलिनेक्स (25 रन देकर तीन विकेट) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में बिना रन जुटाए अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर के विकेट गंवा दिए थे। बेट्स जहां मोलिनू की गेंद पर बोल्ड हुई तो वहीं प्लिमर रन आउट हो गईं। इसके बाद अमेलिया केर और डिवाइन ने पारी को संभाला, पर टीम शुरूआती झटकों से उबरने में नाकाम रही। डेविने ने अमेलिया केर (33 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन, ब्रुक हालिडे (28 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन और इसाबेला गेज (28 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी निभाई।
इतना ही काफी नहीं था और डिवाइन के आउट होते ही पूरी टीम जल्द ही सिमट गई। इससे पहले गार्डनर ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 326 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। गार्डनर ने अपनी पारी के दौरान 83 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा फोबे लिचफील्ड ने 45 रन, किम गार्थ ने 38 रन और एलिस पैरी ने 33 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए जेस केर और ली ताहुहु ने तीन तीन जबकि ब्री इलिंग और अमेलिया केर ने दो दो विकेट झटके। गार्डनर 19वें ओवर में क्रीज पर उतरीं, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था। उन्होंने महज 77 गेंद में अपना दूसरा वनडे शतक जड़ दिया और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। अपना 81वां मैच खेल रही गार्डनर आखिर में 47वें ओवर में आउट हो गईं लेकिन तब तक उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बना लिया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 300 रन के पार पहुंच चुकी थी।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की लेकिन चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान एलिस हीली (19) और फोबे लिचफील्ड (45) ने शानदार शुरुआत करते हुए आसानी से बाउंड्री लगाईं। लेकिन हीली पांचवें ओवर में कवर पर सूजी बेट्स को कैच थमाकर ब्री इलिंग का शिकार हो गईं। अपनी सलामी जोड़ीदार के आउट होने का लिचफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने सातवें ओवर में इलिंग पर एक छक्का और एक चौका जड़ा। न्यूजीलैंड की लेग स्पिनर अमेलिया केर ने 11वें ओवर में गुगली डालकर लिचफील्ड को आउट कर अपना 100वां विकेट हासिल किया।
इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 81 रन था। टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन स्कोरिंग गति थोड़ी कम हो गई थी। पैरी अगले ओवर में ताहुहु का शिकार हो गईं। एक और ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने सदरलैंड (05) का विकेट गंवा दिया और अमेलिया केर ने वापसी करते हुए अपना दूसरा विकेट लिया। बेथ मूनी (12) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाईं और 22वें ओवर में आउट हो गईं, जिससे उनकी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन हो गया। पर इसके बाद गार्डनर ने एक छोर संभाले रखा, उन्होंने तहलिया मैकग्रा (26 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन और गार्थ के साथ 69 रन की साझेदारी की। 40वें ओवर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 252 रन था लेकिन स्कोर में 74 रन जोड़कर टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। जेस केर ने निचले क्रम की तीन बल्लेबाजों के विकेट लिए।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper