फाइनल में भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना विश्व चैंपियन

  • Share on :

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार विश्व चैंपियन बनी है। इससे पहले 2015 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1987, 1999, 1993, 2007 में भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के फाइनल में हार गई है। इससे पहले 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था। भारत के पास तीसरा विश्व कप खिताब जीतने का मौका था। इससे पहले भारत ने 2011 और 1983 में विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी।
विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का फाइनल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में अन्य नौ टीमों को छकाया लेकिन खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम तीनों विभाग में फीकी नजर आई। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 47 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। शमी ने सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने डेविड वॉर्नर (07) को स्लिप में कोहली के हाथों मिशेल मार्श (15) ने शमी पर छक्का मारा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया दिया। बुमराह ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ (04) को भी पगबाधा किया।
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 95 गेंद में शतक पूरा किया और उसके बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। हेड ने लाबुशेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन जोड़े और टीम को फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ट्रेविस हेड 120 गेंद में 137 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (43 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (47 रन पर दो विकेट) ने विकेट चटकाए।
भारत ने इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद भारत 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने पारी का आगाज करते हुए एक बार तेज पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper