ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन में जसप्रीत बुमराह को सौंपी कप्तानी

  • Share on :

मेलबर्न। जसप्रीत बुमराह के पिछले पूरे साल शानदार प्रदर्शन का असर यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन में उन्हें ना केवल प्रमुखता से जगह दी है बल्कि इस भारतीय पेसर को कप्तानी भी सौंपी है। दिलचस्प बात यह है कि इस इलेवन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को जगह नहीं दी है। इस टीम में ओपनर के तौर पर भारत के युवा यशस्वी जायसवाल रखे गए हैं। बुमराह 13 टेस्ट में 14.92 औसत और 30.16 स्ट्राइक रेट से 71 विकेट लेकर 2024 के बेस्ट बोलर रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह के बारे में कहा, 'किसी कैलेंडर वर्ष में किसी गेंदबाज द्वारा अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक, डेल स्टेन के 2008 के 74 विकेट के बाद से कोई तेज गेंदबाज इतना शानदार नहीं रहा और इमरान खान के 1982 (13.29 औसत से 62 विकेट) के प्रदर्शन के बाद से किसी ने इतने बेहतर औसत से विकेट नहीं लिए।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, 'हां, उन्होंने विदेशी तेज गेंदबाज के अब तक के सर्वश्रेष्ठ दौरे में से एक में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया, लेकिन उन्होंने स्वदेश में प्रतिकूल विकेटों पर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच में 19 विकेट भी चटकाए जबकि अन्य तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। वह इस टीम में शामिल एकमात्र सदस्य हैं जिसने 2024 में अपनी टीम की कप्तानी (भारत को पर्थ में जीत दिलाई) की। बुमराह को कप्तानी की बागडोर भी मिली है -एक ऐसा काम जिसे आप उन्हें भविष्य में और भी करते हुए देख सकते हैं।' यह तेज गेंदबाज मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी में चार टेस्ट में 30 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper